व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले की 1.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क
व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले की 1.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क
उप्र बस्ती जिले में पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के व्यापारी से नवंबर 2021 में 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले के आरोपी श्रवण पटवा की वाल्टरगंज थाने के पैड़ा चौराहा पर स्थित संपत्ति की बुधवार को कुर्की की गई। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत पुरानी बस्ती पुलिस ने कार्रवाई की थी। जिसकी विवेचना वाल्टरगंज थानाध्यक्ष कर रहे हैं। इसी क्रम में डीएम प्रियंका निरंजन के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम के साथ पहुंचे एसओ ने डुग्गी-मुनादी करवाते हुए डीएम का आदेश लाउडस्पीकर से सुनाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ जुट गई। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के विवेचक योगेशकुमार सिंह ने बताया कि आरोपी श्रवण पटवा निवासी बेलभारियाहाल मुकाम पैड़ा चौराहा थाना वाल्टरगंज ने अपराध से काफी संपत्ति अर्जित की। जिसमें पैड़ा खरहरा मार्केट में मुख्य सड़क पर दो बिस्वा जमीन, उस जमीन पर बना मकान एवं उसी जमीनके पीछे नमकीन की फैक्ट्री, मशीन, जनरेटर, एक सामान ढोने वाली गाड़ी, दो मोटरसाइकिल कुर्क की गई। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 01 करोड़ 80 लाख रुपये है।