बस्ती जिले में पीडब्ल्यूडी के 13 ठेकेदारो का पंजीकरण निरस्त डाला गया काली सूची में

बस्ती जिले में पीडब्ल्यूडी के 13 ठेकेदारो का पंजीकरण निरस्त डाला गया काली सूची में

उप्र बस्ती जिले में लोक निर्माण विभाग में पंजीकृत जिलों के 13 बड़े ठेकेदारों का पंजीकरण निरस्त करते हुए उन्हें काली सूची में डाल दिया गया है। यह जानकारी डीएम अन्द्रा वामसी ने दिया। जिससे विभागीय कार्रवाई से ठेकेदारों में हड़कम्प मचा हुआ है। विभागीय जानकारों का कहना है कि लखनऊ, गोरखपुर व बस्ती क्षेत्र में यह 13 ठेकेदार पंजीकृत हैं। इनमें से चार ठेकेदार ‘ए’ श्रेणी के तथा शेष ‘बी’ श्रेणी के हैं। लोक निर्माण विभाग में अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। काली सूची में डालने की कार्रवाई के सम्बंध में विभागीय अधिकारी मौन हैं। अधीक्षण अभियंता बस्ती क्षेत्र राजेश कुमार का कहना है कि किसी पुराने मामले में कार्रवाई की गई होगी। प्रकरण उनके संज्ञान में नहीं है। इससे पहले प्रांतीय खंड के एक अधिशासी अभियंता को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। कुछ दिन पूर्व इसमें संलिप्त पाए गए अवर अभियंताओं का इंक्रीमेंट रोक दिया गया है। इसके बाद अब ठेकेदारों पर कार्रवाई हुई है। प्रशासनिक दबाव में सड़क पर काम इस उम्मीद में पूरा करा दिया गया कि देर-सबेर बजट आ जाएगा। शेष बजट लटक गया तो ठेकेदारों की ओर से भुगतान के लिए दबाव बनाया जाने लगा। तत्कालीन अधिशासी अभियंता आलोक कुमार रमन ने दूसरी सड़कों के मद में आए धन से इसका भुगतान कर दिया। इसके बाद आलोक का स्थानांतरण हो गया तथा जो उनके स्थान पर अधिशासी अभियंता आए, उन्होंने मामले को संभालने से हाथ खड़े कर दिए। अखिरकार मामले में अधिशासी अभियंता आलोक कुमार रमन को पहले निलम्बित किया गया, जांच के बाद बर्खास्त भी कर दिया गया।

इन ठेकेदारो को डाला गया काली सूची में
गोविंद माधव न्यू हवेली डाकखाना बस्ती, जनार्दन पाठक ग्राम खरहटिया पोस्ट शंकरपुर बस्ती, मेसर्स एटी कंस्ट्रक्शन, मे. चौधरी कंस्ट्रक्शन ग्राम रमवापुर पोस्ट पकड़ी धौरहरा बस्ती, मे. तारा कंस्ट्रक्शन आवास विकास कॉलोनी बस्ती, मे. शिक्षा शक्ति कंस्ट्रक्शन ग्राम गाना पोस्ट गायघाट कलवारी, प्रेम सागर गुप्ता ग्राम गौरा पोस्ट कप्तानगंज, जयप्रकाश सिंह, सत्येंद्र बहादुर सिंह तथा संजय कुमार सिंह, गोरखपुर क्षेत्र में पंजीकृत मे. शिव शक्ति कंपनी, मे. शिव कंस्ट्रक्शन कंपनी।

Back to top button