अभिनेता सैफ पर हमला मामले के जांच की आंच बंगाल तक पहुंची

सिलीगुड़ी से मृत महिला के नाम पर हमलावर को मुहैया कराया गया था सिम

अशोक झा, सिलीगुड़ी: अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में अब बंगाल कनेक्शन भी सामने आया है। मुंबई पुलिस के चार अधिकारी बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे।खबर है कि वे सैफ अली खान पर हुए हमले की जांच के लिए कोलकाता आए हैं और उनके आगमन से इस जांच में एक रोमांचक मोड़ आया है। जल्द ही टीम सिलीगुड़ी पहुंच सिम बेचने वाले के गिरेबान तक पहुंचेगा। वह इसलिए कि वह मरे महिला के मान पर सैफ के हमलावर को सिम मुहैया कराया था। पुलिस को पूछताछ में जानकारी मिली है कि आरोपी शरीफुल इस्लाम बांग्लादेश से अवैध रूप से बंगाल में प्रवेश करने के बाद सिलीगुड़ी में एक मृत महिला के नाम पर मोबाइल सिम खरीदा था और उसी सिम का वह इस्तेमाल किया था। प्रारंभिक तौर पर पता चला है कि अधिकारी यह पता लगाने आए थे कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक ने सिम कार्ड कहां से और कैसे खरीदा? वे इस बारे में कोलकाता पुलिस के उच्च अधिकारियों से बात कर रहे हैं।सूत्रों के अनुसार सिम सिलीगुड़ी से खरीदी गई थी। मुंबई पुलिस के जांचकर्ता कोलकाता पुलिस के माध्यम से सिलीगुड़ी पुलिस और राज्य पुलिस के संपर्क में हैं। ऐसी भी संभावना है कि वे सिलीगुड़ी जाएंगे।सैफ अली खान पर हमले के सिलसिले में पुलिस पहले ही मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर चुकी है. पूछताछ में पता चला कि शहजाद असम और बंगाल के सिलीगुड़ी से प्रवेश किया था।बांग्लादेश की सीमा पार कर बंगाल पहुंचा था शराफुल इस्लाम: पुलिस का दावा है कि शहजाद सात महीने पहले मेघालय में दावकी नदी पार कर भारत में घुसा था। फिर वे सिलीगुड़ी में दाखिल हुआ था। वह कई दिनों से वहां रह रहा था और उसने स्थानीय लड़की खुकुमुनि जहांगीर शेख के आधार कार्ड की जानकारी में जालसाजी करके सिम कार्ड खरीदा था। बाद में पता चला कि महिला की कुछ साल पहले ही मौत हो गई थी। इस बार, जांचकर्ता उस मामले की जांच करना चाहते हैं।
पुलिस को यह भी पता चला कि शहजाद ने हमले के बाद बांग्लादेश भागने की योजना बनाई थी। उन्होंने हावड़ा के लिए भी टिकट खरीदने की कोशिश की। पुलिस उन एजेंटों की भी जांच कर रही है जिनके साथ शहजाद का संपर्क था।शरीफुल के पास मिली सिलीगुड़ी की सिम: अब मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वह किस तरह से बांग्लादेश से बंगाल पहुंचा था। इस बारे में अब बंगाल पुलिस की मदद से बांग्लादेश से अवैध रूप से बंगाल आने वाले घुसपैठियों की पहचान करने और उनके नेक्सस का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस बारे में पुलिस अब विस्तृत रूप से पूछताछ करेगी।बता दें कि शरीफुल के पिता ने बातचीत में स्वीकार किया था कि शरीफुल ने अवैध रूप से बंगाल में प्रवेश किया था। उसके बाद न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा ही था।

Back to top button