महोबा में सौंरा चौकी इंचार्ज की हार्टअटैक से मौत

 

बुन्देलखंड के महोबा जिले में तैनात पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर का गुरुवार को देर रात हृदय आघात के चलते निधन हो गया। घटना को लेकर महकमे में शोक का माहौल है।
एएसपी महोबा वंदना सिंह ने बताया की महोबकंठ क्षेत्र में मध्य प्रदेश सीमा से सटी सौरा पुलिस चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक सुभाष तिवारी को देर रात अचानक सीने में दर्द उठने की शिकायत पर इलाज के लिए तत्काल छतरपुर ले जाया गया। किन्तु चिकित्सकों के अथक प्रयास के बावजूद उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। सब इंस्पेक्टर के निधन की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर ब्याप्त हो गयी है।
एएसपी ने बताया कि घटना को लेकर मृतक के परिजनों को संदेश भेज कर सूचित कर दिया गया है। एसपी पलाश बंसल ने मामले में गहरा दुख प्रदर्शित करते हुये परिवारी जनो से संवेदना प्रकट की है। लगभग 52 वर्ष की उम्र के सब इंस्पेक्टर सुभाष तिवारी अपनी ईमानदार और मिलनसार कार्यशैली के चलते लोगो के बीच काफी लोकप्रिय थे।उन्हें छह माह पहले सौरा चौकी का प्रभारी बनाया गया था।

Back to top button