1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं ज्ञानेस कुमार, बेटी- दामाद दोनों यूपी कैडर के आईएएस

1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं ज्ञानेस कुमार, बेटी- दामाद दोनों यूपी कैडर के आईएएस

नई दिल्ली। ज्ञानेश कुमार होंगे देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त, पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली मीटिंग में हुआ फैसला। CEC ज्ञानेश कुमार गुप्ता की पुत्री और दामाद दोनों यूपी कैडर के IAS हैं.
ज्ञानेश कुमार की पुत्री मेधा रूपम DM कासगंज के पद पर तथा दामाद मनीष बंसल DM सहारनपुर के पद पर तैनात है.
ज्ञानेश कुमार ने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया है।
इसके बाद आईसीएफएआई, इंडिया से बिजनेस फाइनेंस और एचआईआईडी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है।
वे 1988 बैच के केरल कैडर के अधिकारी हैं।

Back to top button