बांग्लादेश में शेख हसीना का जलवा अभी भी बरकरार, बार एसोसिएशन चुनाव ने खींचा सभी का ध्यान

नतीजा स्पष्ट है कि अब मोहम्मद यूनुस राज जल्द होगा खत्म

बांग्लादेश बोर्डर से अशोक झा: बांग्लादेश में सत्ता गिरने के बाद से शेख हसीना भारत की शरण में हैं और देश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार सत्ता में है. अब जल्द ही यूनुस का खेल बांग्लादेश में खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि देश में इतने विरोध के बाद जिला वकील एसोसिएशन (बार एसोसिएशन) के चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बंपर जीत हासिल की है।
बार एसोसिएशन की कार्यकारी समिति का हुआ चुनाव: बांग्लादेश के चपैनवाबगंज जिला वकील एसोसिएशन की कार्यकारी समिति का चुनाव सोमवार (24 फरवरी) को संपन्न हुआ. मतदान सोमवार सुबह 10 बजे से शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक जिला अधिवक्ता संघ भवन में कराया गया। इसके बाद वोटों की गिनती शुरू हुई और रात करीब 8:30 बजे वोटों की गिनती खत्म हुई. वोटों की गिनती समाप्त होने के बाद चुनाव के नतीजे सामने आ गए और अवामी लीग समर्थकों ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP)-जमात पैनल से ज्यादा सीट हासिल कर चुनाव जीत लिया। यह चुनाव एक साल की कार्यकारी समिति के लिए होती है. इसमें 3 पैनल और एक निर्दलीय समेत कुल 34 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था, जिसमें अवामी लीग ने समर्थित पैनल (मनिरुल-डोलर परिषद) में 6 पदों पर जीत हासिल की।
बार एसोसिएशन चुनाव ने खींचा सभी का ध्यान: जिला वकील एसोसिएशन (बार एसोसिएशन) के चुनाव के नतीजों ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वहीं, इस चुनाव ने बांग्लादेश की सत्ता में बैठी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस की टेंशन बढ़ा दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि बांग्लादेश में यूनुस सरकार की हवा बदलने वाली है और इन चुनावी नतीजों का असर आने वाले समय में देश के आम चुनाव में भी दिख सकता है. वहीं, इस कार्यकारी समिति के चुनाव के जरिए बांग्लादेशी वकीलों ने यूनुस सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है।

Back to top button