गैस टैंकर के आड़ में मवेशी तस्करी,16 गायों को बचाया गया

 

अशोक झा, सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी अनुमंडल के विधाननगर थाने की पुलिस ने गैस टैंकर की आड़ में गायों की तस्करी का प्रयास करने के आरोप में सिलीगुड़ी अनुमंडल के डांगापाड़ा इलाके से 16 गायों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। खुन्सुद खान (45). वह उत्तर प्रदेश के सामली जिले के निवासी हैं। विधान नगर थाने के पुलिस सूत्रों के अनुसार गैस टैंकर से 16 गायें बरामद की गईं। बचाई गई गाय को बिहार से लाया गया था और उसे धूपगुड़ी ले जाया जा रहा था। वहां से तस्करों का इरादा इन्हें असम के रास्ते बांग्लादेश ले जाने का था। गिरफ्तार व्यक्ति को गुरुवार को सिलीगुड़ी उपजिला अदालत में पेश किया गया।

Back to top button