पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक किए विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण
वाराणसी; पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण 12 अप्रैल को रेलमार्गों का निरीक्षण कर रहे हैं।
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक श्री चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं ।
अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक श्री रमण गोरखपुर से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए कप्तानगंज पहुँचे। कप्तानगंज स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होने वाले कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद पड़रौना पहुँचे । उन्होंने पड़रौना स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और पड़रौना स्टेशन पैनल पर परिचलनिक सुविधाओं, यातायात प्रबंधन का निरीक्षण किया,आपदा प्रबंधक विवरणिका पुस्तक से लिखे इमरजेंसी नम्बर से स्टेशन मास्टर के माध्यम से डॉक्टर से बात की और संतोष ब्यक्त किया।इसके साथ ही स्टेशन के प्रतीक्षालय में यात्रियों की सुविधओं में उन्नयन के साथ रख-रखाव में सुधार करने का निर्देश दिया । उन्होने स्टेशन भवन के सुधार,सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण,यात्री आरक्षण भवन के सुधार समेत स्टेशन पर यात्री सुख-सुविधाओं के उन्नयन करने हेतु संबंधित को कार्य योजना बनाने एवं उसके क्रियान्वयन का निर्देश दिया।
विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-कप्तानगंज- पड़रौना रेल खण्ड के रेल पथ की डीप स्क्रीनिंग के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन के एलाइनमेंट की जाँच की और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय,मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक श्री आलोक कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) श्री राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय)श्री राकेश रंजन,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 श्री ऋषि श्रीवास्तव,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 श्री सत्यम सिंह,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा,वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर-2 श्री यशवीर सिंह,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजीनियर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित हैं।
तदुपरान्त महाप्रबंधक अपनी निरीक्षण स्पेशल से निरीक्षण करते हुए पड़रौना-थावे-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड पर निरीक्षण हेतु रवाना हुए।