ईद पर 32 लाख मुसलमानों को मिलेगा मोदी का ‘सौगात-ए-मोदी’

इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब परिवार ईद की खुशियों से वंचित न रहे

 

अशोक झा, नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अल्पसंख्यक मोर्चा इस बार ईद से पहले देशभर के 32 लाख जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को एक खास तोहफा देने जा रहा है। पार्टी ने ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवारों को खास उपहार किट दी जाएंगी। इस अभियान का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी गरीब परिवार ईद की खुशियों से वंचित न रहे और वे बिना किसी परेशानी के यह त्योहार मना सकें। इस पहल को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन में आगे बढ़ाया जा रहा है और इसकी शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके से होगी। इस अभियान में 32,000 अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ता देशभर के 32,000 मस्जिदों के साथ मिलकर जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुंचाएंगे। आइए जानते हैं ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के बारे में विस्तार से..क्या है ‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान?’सौगात-ए-मोदी’ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा शुरू किया गया एक विशेष सामाजिक अभियान है, जिसका उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों को ईद से पहले सहायता प्रदान करना है। इस अभियान के तहत देशभर में 32 लाख मुस्लिम परिवारों को खास तोहफा किट दी जाएगी, जिसमें खाने-पीने की चीजें और कपड़े शामिल होंगे।बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि यह अभियान सिर्फ रमजान और ईद तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरूज और भारतीय नववर्ष जैसे अन्य खास मौकों पर भी जरूरतमंदों की मदद की जाएगी। इसके अलावा, ईद मिलन कार्यक्रम भी जिला स्तर पर आयोजित किए जाएंगे, जिससे मुस्लिम समुदाय के लोगों से बेहतर संपर्क स्थापित किया जा सके। बीजेपी की मुस्लिम समुदाय तक पहुंच बनाने की पहलमोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी ने बताया कि यह पहल मुस्लिम समुदाय को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने और बीजेपी व एनडीए के लिए राजनीतिक संपर्क बढ़ाने का भी एक जरिया है।किट में क्या-क्या मिलेगा?: इस अभियान के तहत बांटी जाने वाली “सौगात-ए-मोदी” किट में कई तरह की जरूरी चीजें शामिल होंगी, ताकि गरीब परिवारों को ईद मनाने में कोई कठिनाई न हो।खाने-पीने की चीजें – सेवईं, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी ,कपड़े – महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा, पुरुषों के लिए कुर्ता-पायजामा किट की अनुमानित कीमत – 500 से 600 रुपये।
ईद-उल-फितर 2025 कब है?ईद-उल-फितर (जिसे मीठी ईद भी कहते हैं) इस्लाम में सबसे खुशियों भरा त्योहार होता है। यह रमजान के पूरे होने के बाद मनाया जाता है और इस दिन दुआ, दावत और परिवार के साथ समय बिताने की परंपरा होती है।
ईद की तारीख इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के आधार पर तय होती है। चांद दिखने पर यह तय किया जाता है कि ईद किस दिन मनाई जाएगी। मध्य पूर्व और पश्चिमी देशों में – 30 या 31 मार्च 2025
भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण एशियाई देशों में – 31 मार्च या 1 अप्रैल 2025।

Back to top button