वाराणसी में गंगा पार बनाई गई यूपी की पहली टेंट सिटी
वाराणसी में गंगा पार बनाई गई यूपी की पहली टेंट सिटी। टेंट सिटी में लग्जरी कॉटेज के अलावा योगा सेंटर, जिम, हॉल, स्पा, आर्ट गैलरी, गंगा स्नान के लिए फ्लोटिंग बाथ कुंड की सुविधा है। टेंट सिटी को लेकर संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वम्भर नाथ मिश्र ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा है Ganga जी के उसपार अब टेंट सिटी बन रहा है।इसका मल-जल कहाँ जाएगा लोग पूछ रहे थे।वैसे शहर का मल-जल तो अभी भी गंगा जी में ही जा रहा है।रेत में नहर पिछले वर्ष बना और ग़ायब हो गया।अब फिर एक नया प्रयोग।बस देखते जाइए।