भाई की ससुराल आए युवक का सड़क के किनारे मिला शव
भाई की ससुराल आए युवक का सड़क के किनारे मिला शव
उप्र बस्ती जिले में भाई की ससुराल आए 22 वर्षीय युवक का थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के पास सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला। युवक के ऊपर बाइक गिरी हुई थी। मुंह में काफी चोट लगी हुई थी। शव देख ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिद्धार्थनगर जनपद के भवानीगंज थाना क्षेत्र के हिसामुद्दीनपुर निवासी रमेश निषाद उर्फ जुगानी (22) पुत्र पुदुन बुधवार की शाम को घर से अपने भाई बब्लू की ससुराल सोनहा थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव आए थे। कुछ देर रुक कर वह अपने घर के लिए निकल गये। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक चार भाइयों व तीन बहनों में तीसरे नंबर के थे। उनकी शादी नहीं हुई थी। मृतक के भाई मुकेश ने बताया कि दो दिन पहले गांव के पास चौराहे पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था। उन्हें शक है कि उनके भाई के साथ कुछ अनहोनी जरूर हुई है। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।