लखनऊ में 23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में कल आएगा फैसला

लखनऊ।  23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में तीसरी बार फैसले की तारीख हुई तय।  कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच सुनाएगी प्रभात गुप्ता हत्याकांड में अपना फैसला। प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार लोग पर हैं प्रभात गुप्ता को गोली मार हत्या का आरोप। केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ सुभाष मामा,शशि भूषण पिंकी ,राकेश डालू थे आरोपी। अभी तक हाईकोर्ट लखनऊ में तीन बार फ़ैसला रिज़र्व किया गया पहली बार 12 मार्च 2018 को जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और दिनेश कुमार सिंह ने फ़ैसला रिज़र्व किया। दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 नवम्बर 2022 को जस्टिस रमेश सिन्हा और रेनु अग्रवाल ने फ़ैसला रिज़र्व किया। तीसरी बार 21 फ़रवरी 2023 को फ़ैसला जस्टिस अताउर रहमान मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने फ़ैसला रिज़र्व किया था। कल हाई कोर्ट में जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच सुनाएगी अपना फैसला।

Back to top button