क्रिकेटर शिवम मावी से मिलने घर पहुँचे बीजेपी ज़िलाध्यक्ष, फोन पर सूबे के खेल मंत्री से कराई बात

नोएडा। भारतीय क्रिकेट टीम को टी -20 इंटरनेशनल डेब्यू सीरीज में जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले नोएडा के शिवम् मावी के घर बधाई देने भाजपा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता सोमवार को पहुचे। शिवम् मावी के घर उनको बधाई देने के बाद उसका उत्साह भी बढ़ाया साथ ही पूरे नोएडा का नाम रोशना करने पर शिवम् का धन्यवाद दिया। मनोज गुप्ता ने साथ ही प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद यादव से भी शिवम् की फ़ोन पर बात करायी जहां मंत्री जी ने शिवम् मावी को नोएडा और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए बहुत शुभकामनाएँ दी और जल्द ही उनसे मिलने को कहा। इस मौक़े पर मनोज गुप्ता के साथ भाजपा के उमेश त्यागी, चमन अवाना, उमेश यादव, सोनू राणा, अखिलेश पाल, कुन्दन कुमार, विपिन झा, अनिल मावी, अरविंद कुमार आदि लोग भी मौजूद रहे।