आठ देशों के अंतरराष्ट्रीय समूह ने किया काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का दौरा, पारस्परिक हित के क्षेत्रों में सहयोग की जताई इच्छा

वाराणसी: आठ देशों के सदस्यों वाले एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय का दौरा किया। अर्जेंटीना, बोत्सवाना, कैनेडा, यूक्रेन, हंगरी, इंडोनेशिया, जापान तथा लिथुआनिया के सदस्यों वाले इस प्रतिनिधिमंडल में 6 भारतीय सदस्य भी शामिल थे। यह दौरा भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् के जेनेक्सट डिमोक्रेसी नेटवर्क प्रोग्राम के अंतर्गत तथा कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन के आमंत्रण पर, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को बढ़ावा देने की काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की पहल के तहत आयोजित किया गया है। प्रो. जैन का इस बात पर विशेष ज़ोर है कि बीएचयू की वैश्विक साख और बढ़े तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोगों में तेज़ी आए। प्रतिनिधिमंडल में सत्तारूढ़ तथा विपक्षी राजनीतिक पार्टियों के युवा सदस्य, उद्यमी तथा विभिन्न क्षेत्रों की उभरती युवा हस्तियां शामिल थीं। सदस्यों के साथ एक संवाद कार्यक्रम में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के समन्वयक प्रो. एन. वी. चलपति राव ने “बीएचयू- इसकी विरासत, भारती के विकास में भूमिका तथा अवसरों” पर चर्चा की। विदेशी प्रतिनिधियों ने नवोन्मेष. अंतर्विषयी अध्ययन व अनुसंधान समेत अन्य क्षेत्रों में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की उपलब्धियों व प्रगति में विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने विश्वविद्यालय में पढ़ रहे अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के बारे में भी जानकारी ली। सदस्यों ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रों में बीएचयू के साथ सहयोग बढ़ाने की इच्छा व्यक्त की।

जनसम्पर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button