इंदिरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ
इंदिरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ

उप्र बस्ती जिले में इंदिरा पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल डमरुवा में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के कुसी दौड़ के प्राथमिक वर्ग में दिया प्रथम स्थान पर रहीं। जबकि सपना को दूसरा स्थान मिला। मेढ़क दौड़ के प्राथमिक वर्ग में अर्पित को पहला तथा समर को दूसरा स्थान हासिल हुआ। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन देवेंद्र श्रीवास्तव ने किया। प्रतियोगिता के कबड्डी जूनियर वर्ग में विश्वजीत की टीम, सीनियर वर्ग कबड्डी में अभिषेक चौहान की टीम, खो-खो प्राथमिक वर्ग में अंश की टीम, जूनियर वर्ग में विश्वजीत की टीम, सीनियर वर्ग में जगप्रसाद की टीम, बालिका वर्ग के सीनियर में अवन्तिका की टीम विजयी रही। इस मौके पर पर प्रबंधक एके सिंह, इंदू सिंह, घनश्याम सिंह, शिप्रा सिह, विनय, गिरजाशंकर, बब्बू, नन्दन, सुनीता, राहुल, रामप्रकाश पांडेय, निरंकार, शिवांगी, सलोनी आदि मौजूद रहे।