Basti News: व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू हुए जिला पंचायत अध्यक्ष न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
Basti News: व्यापारियों की समस्याओं से रूबरू हुए जिला पंचायत अध्यक्ष न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज कस्बे के अनेक व्यापारियों के घर पर रेलवे विभाग की ओर से नोटिस चस्पा करने के बाद व्यापारी काफी परेशान है। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी कस्बे में पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। आश्वासन देते हुए रेलवे विभाग द्वारा नोटिस के माध्यम से 11 जनवरी को रेलवे विभाग तथा प्रशासन द्वारा कार्यवाही करने को लेकर मैं रेलवे विभाग के उच्च अधिकारियों से बात करूंगा हमारा प्रयास रहेगा कि आप लोगों के साथ न्याय हो ।
इस मौके पर रोलू सिंह,राजा सरदार,अमर नाथ चौधरी,सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।