मामूली विवाद में युवक की मारी गोली
मामूली विवाद में युवक की मारी गोली
उप्र बस्ती जिले में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के कड़सरा गांव में शनिवार की शाम करीब 8:30 बजे दो पक्षों में कहासुनी होने के बाद विवाद बढ़ गया। इसी बीच एक युवक ने दूसरे को गोली मार दी। गोली युवक के कमर में लगी है। घटना के बाद परिजन घायल को लेकर सीएचसी परशुरामपुर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे अयोध्या जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । थाना क्षेत्र के कड़सरा गांव के घायल 35 वर्षीय युवक श्रीकांत उर्फ आनंद सिंह पुत्र हरीश चंद्र सिंह के मुताबिक रात 8:30 बजे उनके चाचा रंजीत सिंह गांव में गए थे। देर रात जब वह घर वापस आ रहे थे उसी समय गांव के कुछ लोगों से कहासुनी हो गई। इसी बीच वहां पहुंचे एक युवक ने श्रीकांत उर्फ आनंद का देखते ही उन पर असलहे से फायर झोंक दिया। गोली श्रीकांत आनंद के कमर में लग गई घटना के बाद गांव में भारी मात्रा में फोर्स तैनात की गई है। थानाध्यक्ष परमाशंकर वर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी का पता चल गया है। उसकी तलाश की जा रही है। तहरीर के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।