काशी में पूर्वजों द्वारा स्थापित रणवीर संस्कृत विद्यालय का दौरा किए पद्म विभूषण डॉ. कर्ण सिंह

वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति पद्म विभूषण डॉ. कर्ण सिंह तथा कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन ने आज श्री रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा का दौरा किया। गौरतलब है कि श्री रणबीर संस्कृत विद्यालय की स्थापना व विकास में डॉ. कर्ण सिंह के पूर्वजों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।डॉ. कर्ण सिंह व कुलपति महोदय ने विद्यालय परिसर स्थित माता सरस्वती एवं महामना की मूर्ति पर माल्यार्पण के पश्चात विद्यालय का निरीक्षण किया। माननीय कुलपति महोदय ने विविध कक्षाओं का निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से बातचीत भी की। विद्यालय के प्राचार्य डॉ आनंद कुमार जैन ने विद्यालयीय विविध आयामों से अवगत कराया।