चीनी मिल समूह की प्रबंध निदेशकअवंतिका सरावगी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड
बलरामपुर चीनी मिल समूह देशभर में अव्वल
उप्र चीनी उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बलरामपुर चीनी मिल समूह ने देशभर में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। मिल की संस्थापिक स्व. मीनाक्षी सरावगी को केंद्र सरकार ने मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया था। अब उनकी पुत्री व समूह की प्रबंध निदेशक अवंतिका सरावगी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड देकर सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें चीनी उद्योग के 120 साल पूरे होने पर दिया गया है। प्रबंधन निदेशक ने यह सम्मान किसानों को समर्पित करते हुए बताया कि मिलकर प्रयास करने से सुखद परिणाम प्राप्त होते हैं। उल्लेखनीय है कि बलरामपुर समूह की गोंडा जिले के मैजापुर में 350 केवी क्षमता की डिस्टेलरी एशिया में नंबर एक पर है। चीनी मिल मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार द्विवेदी और श्रम अधिकारी केपी सिंह ने बताया बलरामपुर समूह किसानों का बकाया भुगतान करने में हमेशा अव्वल रहा है।