शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार

उप्र बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जब उसने आरोपी से शादी के लिए कहा, तो उसने इंकार कर दिया। विरोध करने पर युवती ने मारने-पीटने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है।थाना प्रभारी अरविन्द कुमार शाही ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।मुंडेरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि संतकबीरनगर खलीलाबाद का रहने वाला अमित कुमार के संपर्क में आयी। आरोप है कि उसने शादी करने का झांसा दिया। करीब छह-सात माह से उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा। इसका विरोध करने पर मारपीट भी करता। बाद में शादी करने से भी मुकर गया। जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित भी किया। मुंडेरवा पुलिस ने तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 376, 323 व एसएसी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा कायम कर लिया और घटना की विवेचना सीओ रुधौली प्रीति खरवार को सौंपी गई। गुरुवार को एसआई वीरेन्द्र कुमार सरोज व हेड कांस्टेबल रामअचल ने आरोपी अमित को गोदमवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button