निखत मामले मे बांदा के एक और ठेकेदार को जांच टीम ने उठाया
चित्रकूट। मऊ विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत के गुपचुप तरीके से चित्रकूट जेल में मुलाकात के दौरान मदद करने के आरोप मे बांदा शहर के एक और ठेकेदार को पुलिस ने उठाया है। इसको कहीं एकांत मे ले जाकर पूछतांछ की जा रही है। इसके पहले झांसी से हिरासत में लिए गए बांदा के ही ठेकेदार रफीकुस्समद को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। अभी इसकी पत्नी और पुत्र हिरासत में बताए जा रहे हैं। ठेकेदार रफीकुस्समद और माफिया मुख्तार अंसारी से गहरे संबंध रहे हैं। मुख्तार अंसारी के साथ इसकी फोटो भी मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सिंचाई विभाग, और पीडब्ल्यूडी विभाग मे ठेकेदारी करने वाले इफ्तिखार खान उर्फ मामू को हिरासत में लिया है। इससे स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप अज्ञात स्थान पर पूछताछ कर रहा है।सूत्रों का कहना है कि निखत मामले में बांदा शहर से करीब 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से आधे लोग पूछताछ के बाद छोड़ दिये गए हैं।
चित्रकूट जेल में मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी से गुपचुप तरीके से मुलाकात करने वाली पत्नी निखत बानो की गिरफ्तारी के बाद से बांदा शहर के अलीगंज और खांईपार मोहल्ले में उनके मददगारों की तलाश में स्पेशल टीम, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है। सबसे पहले अलीगंज मोहल्ले से सपा नेता और ठेकेदार रफीकुस्समद के घर पर पुलिस ने दबिश देकर उसकी पत्नी और बेटे को उठाया था। इसके बाद इनके घर के अगल-बगल रहने वाले कुछ लोगों से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी। मौके पर ठेकेदार नहीं मिला था। बाद में पुलिस ने उसे झांसी में ढूंढ निकाला। 2 दिन तक अज्ञात स्थान पर पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस को ठेकेदार के साथ मुख्तार अंसारी और उनके बेटे अब्बास अंसारी के साथ एक फोटो भी मिली है। फिलहाल इसकी पत्नी और पुत्र अभी भी हिरासत में बताए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बांदा शहर के खाईपार मोहल्ले मे रहने वाले इफ्तिखार खान के घर में मुख्तार अंसारी का परिवार पूर्व में कई बार ठहर चुका है। पुलिस ने इसी बात को ध्यान में रखकर इसके बारे में जानकारी जुटाकर हिरासत में लिया है। इससे भी किसी अज्ञात स्थल पर पूछताछ की जा रही है।
जेलअधीच्छक और जेलर से चौथे दिन भी पूछतांछ जारी
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
दूसरी तरफ चित्रकूट मे जिला जेल के निलंबित जेल सुपरिटेडेन्ट अशोक सागर, और जेलर संतोष कुमार से पुलिस चौथे दिन शनिवार को भी पूछतांछ करती रही। इन दोनो के अलावा जेल वार्डर जगमोहन और डिप्टी जेलर पीयूष पांडेय को भी हिरासत मे लेकर पूछतांछ की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक चित्रकूट के तरौंहा मोहल्ले से भी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक ब्यक्ति को उठाया है। यह ब्यक्ति इस समय चर्चा मे आये बांदा के एक पत्रकार का रिश्तेदार बता गया है।