शीशम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव
शीशम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

उप्र बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के कटास गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक लगभग 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। उसका शव गांव के बाहर शीशम के पेड़ से लटका शव पाया गया। परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। शुक्रवार की सुबह कटास गांव के विक्रम के घर रोने चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण उसके घर इकट्ठा हुए। तो पता चला कि रात में अचानक विक्रम पुत्र गंगाराम की मौत हो गई है। परिवार के लोग शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मौत की सूचना किसी ने गौर पुलिस को दे दी। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दिवंगत की पत्नी ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात उसके कुछ रिश्तेदार घर पर आए थे। नशे में धुत होकर उसके पति का परिवार के लोगों से झगड़ा होने लगा। बाद में देर रात वह नाराज होकर अपने साथ एक साड़ी लेकर घर से बाहर चला गया। शुक्रवार की भोर में परिवार के लोग तलाश करते हुए जब गांव के बाहर एक शीशम के पेड़ के नीचे पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। शीशम के पेड़ की एक डाली पर साड़ी के सहारे विक्रम का शव लटक रहा था । आनन-फानन में पेड़ से शव को नीचे उतारा और गले से साड़ी निकाल उसे घर लाकर दरवाजे पर रखी एक चारपाई पर रख दिया । सुबह घरवालों का करुण क्रंदन सुन वहां गांव के लोग इकट्ठा हो गए। प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेंद्र पटेल ने बताया कि दिवंगत परिजनों से झगड़ा करने के बाद फांसी लगाकर जान दे दी है । फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।