बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर योगी बुलाए आपात बैठक
बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर योगी बुलाए आपात बैठक
लखनऊ। प्रदेशभर में बिजलीकर्मियों की हड़ताल से बिजली-पानी का संकट प्रदेश के तमाम शहरों में गहरा गया है। बिजली कर्मियों की हड़ताल को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार दोपहर को आपात बैठक बुलायी है। मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास पर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी भी हिस्सा लेंगे। बिजलीकर्मियों की हड़ताल के 36 घंटे से ज्यादा बीत गए हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है। प्रशासन का दावा फेल साबित हुआ है। मुख्यमंत्री के गृहजनपद गोरखपुर से लेकर यूपी के शो विंडो नोएडा तक में बिजली संकट से आपूर्ति बाधित हो रही है।
बिजली विभाग के हड़ताली कर्मियों का कहना है कि सरकार हमारी जायज मांगों के प्रति गंभीर नहीं है और एस्मा के डर से कर्मचारियों को दबाना चाह रही है जो कदापि नहीं होगा । सांकेतिक हड़ताल के जरिए अभी हम लोग सरकार को आइना दिखाकर कर केवल यह साबित करना चाह रहे हैं कि सरकार भी यह जाने कि लोकतन्त्र में बिजली विभाग का भी योगदान है बिना बिजली विभाग के पूर्ण लोकतंत्र की कल्पना नहीं की जा सकती है । प्रशासनिक स्तर पर हड़ताल से निपटने हेतु मजिस्ट्रेटों व राजस्व विभाग तथा पंचायत विभाग के कर्मचारियों की वैकल्पिक ड्यूटी कागजों में लगायी गयी है हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किए गए हैं परन्तु हकीकत यह है कि हेल्प नम्बर नहीं उठ रहा है व हड़ताल से निपटने हेतु लगाए गए कर्मचारी आंकड़ों में केवल दिखाने मात्र के लिए हैं धरातल में उनका कोई लाभ नहीं दिख रहा है।