यूपी के ऊर्जा मंत्री और बिजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच पहले चक्र की वार्ता रही विफल, हड़ताल जारी वार्ता भी रहेगी जारी
यूपी के ऊर्जा मंत्री और बिजली कर्मचारी संघ के नेताओं के बीच पहले चक्र की वार्ता रही विफल
लखनऊ। प्रदेश के आंदोलित बिजली कर्मचारी नेताओं से ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के घर पर दो घंटे चली वार्ता विफल रही। वार्ता के बाद बाहर निकले कर्मचारी नेताओं ने कहा कि हड़ताल रहेगी जारी, वार्ता भी रहेगी आगे जारी। दूसरी तरफ लखनऊ, बिजली संगठन के 22 नेताओ के ख़िलाफ़ हज़रतगंज थाने में हुई एफ़आरआई के बाद बिजली मंत्री के आवास के बाहर पुलिस फ़ोर्स पहुचीं। वार्ता अभी जारी है। वार्ता से पहले विद्युत कर्मचारी संघ के नेता शैलेंद्र दुबे ने कहा की 1332 आउट सोर्स कर्मचारियों को निकाल दिया गया, ये कहा गया कि उनकी जगह नए लोगो को नौकरी दी जाएगी। एक हजार मेगावाट की उत्पादन क्षमता है शून्य हो गया,हम तो ड्यूटी पर नहीं है हमने कौन सी तोड़फोड़ की है,आपने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कि, आज अगर जनता को तकलीफ हो रही तो मैं माफी मांगता हूं। एफआईआर में जिनका नाम है हम सब यहां आ गए हैं, गिरफ्तार करें यही बैठेंगे।