अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध के कार्रवाई न करने पर लेखपाल निलंबित
अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध के कार्रवाई न करने पर लेखपाल निलंबित
उप्र बस्ती जिले के हर्रैया तहसील क्षेत्र के जगदीशपुर में अवैध कब्जेदारों के विरूद्ध बेदखली की कार्रवाई न करने पर प्रभारी लेखपाल अवनीश कुमार पांडेय को एसडीएम गुलाबचंद्र ने निलंबित कर दिया है। मामले की जांच के लिए तहसीलदार को निर्देश दिया गया है। नवीन परती जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत जगदीशपुर के प्रधान ने एसडीएम से किया था। शिकायत के दो माह बाद भी कार्रवाई न करने पर लेखपाल को निलंबित किया गया है। एसडीएम ने बताया कि जगदीशपुर प्रधान ने गांव की नवीन परती पर अवैध कब्जेदारों द्वारा कब्जाकर पक्का निर्माण की शिकायत किया था। जिसकी जांच कर कार्रवाई के लिए लेखपाल को निर्देश किया गया था। लेकिन, उन्होंने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। मामले की जांच जब नायब तहसीलदार सिकंदरपुर से कराई गई तो अवैध कब्जे की पुष्टि हुई। बताया कि कब्जेदारों के विरुद्ध राजस्व संहिता की धारा 67 (1) की कार्रवाई की जानी आवश्यक थी। फिर भी लेखपाल ने अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं किया। नायब तहसीलदार की जाचं आख्या के आधार पर उन्हें दोषी पाया गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया है।