लखनऊ में बरसात के बाद हुड़दंगियों पर कार्रवाई के तीन टीमें गठित
लखनऊ। भीषण् बारिश के बाद लखनऊ के ताज होटल पुल के पास हुड़दंगईयों ने जमकर बवाल काटा। लखनऊ में भारी बारिश की वजह से सड़कों पर पानी जमा हो गया है. ऐसे में सड़कों से गुजर रहीं लड़कियों पर हुड़दंगियों ने पानी फेंकना शुरू कर दिया. साथ ही वहां से गुजर रहे अन्य बाइक और स्कूटी सवार लोगों पर भी पानी फेंक रहे हैं. ऐसे में एक युवक और लड़की बाइक से गुजर रहे थे, जिनपर इतना पानी फेंका गया कि वे लोग सड़क पर ही गिर गए। आज बारिश के दौरान गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के पास भीड़ के झुंड ने एक दंपत्ति के साथ अपमानजनक व्यवहार किया। तस्वीर में दिख रहा एक व्यक्ति बाइक पर किसी महिला के साथ जा रहा है। इन हुड़दंगियों ने जानबूझकर बाइक खींची। बाइक सवार को गिरा दिया। पीछे बैठी महिला को पानी में गिरने को मजबूर किया गया। उनकी बाइक गिराकर हंगामा मचाया गया। यहां पर पुलिस चौकी भी है लेकिन दो घंटे तक ये लफंगे सबसे वीआईपी इलाके में उत्पात करते रहे। गोमतीनगर में हुड़दंग, महिला से बदसलूकी पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस अधिकारियों पर बिफरे। सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। हुड़दंगियों की पहचान के लिये तीन टीम गठित। वीडिओ फुटेज इनलार्ज कर पहचान शुरू !