दी सीएमएस स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती रंगोली प्रतियोगिता
दी सीएमएस स्कूल में स्वामी विवेकानंद जयंती रंगोली प्रतियोगिता
बस्ती। स्वामी विवेकानंद जयंती पर बृहस्पतिवार का तमाम कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे श्रद्धापूर्वक याद किया गया। वक्ताओं ने स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने की बात कही। बोले उनके विचार युवाओं में ओज भरने का काम करते हैं।
दी सीएमएस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद हरीश द्विवेदी ने सभी का आह्वान किया कि स्वामी जी के बताए आदर्श पर चले, जिससे नए समाज की स्थापना हो सके। कहा कि वे युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। उनकी प्रेरणा युवाओं को सीखने का मौका देती है। विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे ने कहा की स्वामी विवेकानंद ने पूरे देश के युवाओं के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत की थी इसीलिए उनके जयंती के दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हैं। सीएमएस विद्यालय के बच्चों की ओर से सांसद खेल महाकुंभ के प्रमोशन हेतु रंगोली बनाई गई जिसकी सराहना सांसद हरीश द्विवेदी ने की।