शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाला मुंबई से गिरफ्तार 25 लाख बरामद
शेयर बाजार में इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी करने वाला मुंबई से गिरफ्तार 25 लाख बरामद
उप बस्ती जिले में शेयर बाजार के नाम पर लाखों रुपये का गोलमाल करने के आरोपी को साइबर क्राइम पुलिस की टीम ने मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने आरोपी के खाते में मिले 25 लाख रुपये, घटना में प्रयुक्त मोबाइल, एक लैपटॉप और चेक बुक बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मनीष बच्चूलाल राठौड़ पश्चिमी ठाणे (महाराष्ट्र) के रूप में की गई। आईजी आरके भारद्वाज व एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने साइबर टीम को बधाई दी है।
साइबर क्राइम पुलिस थाना प्रभारी विकास यादव ने बताया कि कोतवाली के गांधीनगर में अस्थाई रूप से रहने वाले मोहित पांडेय ने थाने पर केस दर्ज कराया था। चैट के माध्यम से जालसाज मोहित के संपर्क में आया। उसके बाद इन्हें विश्वास में लेकर ट्रेडिंग से धन कमाने का प्रलोभन दिया। इसके बाद उनका ट्रेडिंग एकाउंट बनाया और कहा कि अब आप अपने ट्रेडिंग एकाउंट में रुपये भेज सकते हैं। दूसरी तरफ जालसाज ने एकाउंट का आईडी पासवर्ड ले लिया। इसके सहारे मोहित के खाते से 27 लाख रुपये ट्रान्सफर करा लिया। इसकी जानकारी होने पर मोहित ने पैसा मांगा तो देने से मना कर दिया और फोन उठाना भी बंद कर दिया था। साइबर क्राइम पुलिस थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी 419, 420, 467, 468, 471 व 66सी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। छानबीन में जुटी पुलिस को जानकारी मिली कि वह महाराष्ट्र राज्य के ठाणे जिले के मुलुन्द पश्चिमी में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर 16 मार्च को टीम ने गिरफ्तार कर लिया और बस्ती लेकर आई। पुलिस पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया कि उसने मोहित पांडेय से चैट के माध्यम से बातचीत की। इस दौरान यह लगा कि इनके पास काफी पैसे हैं तो ट्रेडिंग का प्रलोभन देकर खाते से 27 लाख रुपये ट्रान्सफर करा लिया। टीम ने आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटा रही है।
इस टीम ने हासिल की सफलता महाराष्ट्र के शातिर को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ एसआई अवधेश वर्मा, हरेन्द्र चौहान, मुख्य आरक्षी राजेश यादव, मनोज राय, मनिन्द्र प्रताप चन्द, आरक्षी शिवम यादव, रामप्रवेश यादव, जितेन्द्र यादव, सुजीत यादव, महिला कांस्टेबल मिताली द्विवेदी, रानी व बबिता यादव शामिल रहीं।