अयोध्या के नरसिंह मंदिर में बमबाजी, आधा दर्जन हिरासत में

अयोध्या। रामलला की नगरी अयोध्या के नरसिंह मंदिर में गुरुवार को सबेरे बमबाजी की घटना हुई है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। मंदिर परिसर में यूपी पुलिस डॉग स्क्वायड और बम डिस्पोजल दस्ता पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गया है।तड़के सुबह 3:30 बजे मंदिर परिसर में हुई थी बम बाजी। सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी और फॉरेंसिक टीम मंदिर परिसर में कर रही है छानबीन। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है अयोध्या पुलिस। करीब आधा दर्जन लोग को पुलिस ने लिया है हिरासत में कर रही है पूछताछ