मैनपुरी में हादसे के बाद कांवड़ियों में आक्रोश, बस में तोड़फोड़
मैनपुरी जिले के कुसमरा में कांवड़ लेकर जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन में बस ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन कांवड़िए घायल हो गए। गुस्साए साथी कांवड़ियों ने बस को रोककर तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।
सोमवार को मैनपुरी मार्ग पर फर्रुखाबाद से जल लेकर जा रहे कांवड़ियों के जत्थे का वाहन एक स्लीपर बस से टकरा गया। जिससे तीन कांवड़िए शिवराम पुत्र उदयवीर, सचिन पुत्र उमेश चंद्र व छोटू पुत्र राजेंद्र निवासीगण विरतिया थाना एलाऊ घायल हो गए। साथी कांवड़ियों ने बस को रोककर तोड़फोड़ कर दी। घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांवड़ियों के घायल हो जाने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी व चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह सिरोही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने कांवड़ियों को समझा बुझाकर शांत करने का प्रयास किया, लेकिन कांवड़िया किसी की कोई बात मानने को तैयार नहीं थें, पुलिस के काफी समझाने पर कांवडिया शांत हुए, मौके पर काफी देर तक तनावपूर्ण हालात बने रहे।