जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
जयंती पर याद किए गए नेताजी सुभाष चंद्र बोस
उप्र बस्ती जिले में भारतीय किसान यूनियन की ओर से मंगलवार को रुधौली क्षेत्र के भितेहरा में बने सुभाष चंद्र बोस स्मारक पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और कहा कि सौ वर्ष पूर्व गुलामी से आजादी दिलाने वाले सुभाष चंद्र बोस ने यह सपना देखा था कि हमारा देश आजाद हो, खुशहाल हो, सभी को समान अधिकार मिले और उन्होंने इस सपने को साकार किया और देश को आजादी दिलाई। लेकिन आज सभी को समान शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। पढ़ाई इतनी महंगी हो गई है कि गरीब परिवार अपने बच्चों को आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर नहीं बन पा रहा है। गरीब किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा है। जहां 2014 में रसोई गैस का दाम 382 रुपया हुआ करता था आज इस रसोई का गैस का दाम एक हजार पार कर चुका है।सरकार कृषि यंत्रों पर अनुदान देने का वादा करती है, वहीं कृषि यंत्रों पर 18% जीएसटी लेकर किसानों से सौतेला व्यवहार कर रही है। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष हरिराम पासवान ,ब्लॉक अध्यक्ष हरीश कुमार पांडे, जिला महासचिव राम कृष्ण चौधरी, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र चौधरी, राजेन्द्र यादव, श्याम नारायण सिंह, राम नवल चौधरी, अभिलाष श्रीवास्तव, पारस गुप्ता, रमेश चंद चौधरी, विनोद कुमार, राम प्रताप, चंद्रप्रकाश, आरपी चौधरी, अजय पांडे सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।