Basti News: आईजी ने डायल यूपी 112 पीआरवी का रूट चार्ट संशोधित करने का निर्देश

Basti News: आईजी ने डायल यूपी 112 पीआरवी का रूट चार्ट संशोधित करने का निर्देश

उप्र बस्ती जिले में आईजी कार्यालय में बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर जिले की कानून-व्यवस्था की समीक्षा पुलिस महानिरीक्षक रामकृष्ण भारद्वाज ने किया। मासिक अपराध गोष्ठी में उन्होंने चोरी समेत अन्य आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए डायल यूपी 112 पीआरवी का रूट चार्ट संशोधित करने का निर्देश दिया है। कहा कि भूमि विवाद के प्रकरणों में 126, 135 व 136 बीएनएसएस की कार्यवाही नियमानुसार यथाशीघ्र पूर्ण करा ली जाए। 152 बीएनएसए में न्यायालय द्वारा पारित आदेश का अनुपालन यथाशीघ्र पूर्ण कराएं। लंबित शिकायत प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। थानों व चौकियों से निकलने वाली रात्रिगश्त का मिलान कर संयुक्त चेकिंग किया जाए। समस्त पुलिस दंड 14(1) व 14 (2) की कार्यवाही का निस्तारण यथाशीघ्र करें।

आइजी ने न्यायालय द्वारा की गई प्रतिकूल टिप्पणियों के संबंध में जानकारी कर इसे मानीटरिंग सेल की मीटिंग में रखा जाए। मृतक आश्रितों के समायोजन से लंबित प्रकरण में विलंब न करें। ग्राम चौकीदारों के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करा ली जाए। चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान हेतु लंबित प्रकरणों में कोषागार से आपत्ति कराकर ही रखा जाए। किरायेदार, कर्मचारी, चरित्र आदि का सत्यापन यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए। दुर्घटना संबंधित प्रकरणों का आई रेड एप पर फीडिंग शत प्रतिशत कराएं। फेसबुक, एक्स व अन्य इंटरनेट मीडिया साइट्स पर फालोवर्स की संख्या बढाई जाए। इस दौरान एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीर नगर सत्यजीत गुप्ता व एसपी सिद्धार्थनगर प्राची सिंह व मीडिया सेल प्रभारी इंसपेक्टर वीरबहादुर व परिक्षेत्रीय कार्यालय के समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Back to top button