नवरात्र पर्व पर 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने को व्यापार मण्डल ने किया सीएम से मांग

मसकनवां-बाजार मे चौराहे के पास स्थित चिक मण्डी को पूर्ण रूप से बन्द कराने को लेकर प्रशासन से मांग

 

गोंडा। शारदीय नव रात्रि में चौबीस घंटे विद्युत उपलब्ध कराये जाने एवं मीठ की दुकाने बन्द कराये जाने सहित मूर्ति विसर्जन स्थल को दुरूस्त कराते हुए विसर्जन के दिन विसर्जन स्थल पर प्रकाश की व्यवस्था कराये जाने के को लेकर व्यापार मण्डल मसकनवां बाजार ने मुख्य मंत्री सहित तमाम अधिकारियो को मांग पत्र भेजकर उक्त मामले के समाधान कराये जाने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल मसकनवां बाजार के पदाधिकारियो ने 03 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक चलने वाले नव रात्रि महापर्व पर कस्बे सहित क्षेत्र मे स्थापित दुर्गा प्रतिमाओ एवं जागरण सहित कथा पूजन को लेकर कस्बे सहित क्षेत्र मे निर्बाध रूप से चौबीस घंटे विद्युत सप्लाई की मांग की है साथ ही साथ यह भी मांग की है मसकनवां-बाजार में स्थित चिक मण्डी को नव रात्र भर बन्द कराई जाए ।मुख्य आबादी मे चारहे से दस कदम चिक मण्डी स्थित है जबकि चौराहे पर ही दुर्गा प्रतिमा स्थापित होती है तमाम श्रंधालूओ को ना चाहकर इसी चिक मण्डी से होकर गुजरना पडता है।
व्यापार मण्डल ने दुर्गा प्रतिमाओ के विसर्जन स्थल मनवर नदी के पिपरही घाट के उबड- खाबड घाट जो सड़क से लगभग 15 फिट नीचे है उसके दुरूस्त कराने एवं विसर्जन के दिन घाट पर लाइटिंग व्यवस्था कराये जाने को लेकर भी पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री सहित जिला प्रशासन को अवगत कराया है।मसकनवां कस्बे में व्याप्त गन्दगी को साफ-सफाई कराते हुए स्थापित दुर्गा प्रतिमाओ के पंडालो में प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध मे भी अवगत कराया है।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार,संजय कौशल,राघवेंद्र सोनी उर्फ बब्लू,रवि गुप्ता,संतोष गुप्ता,दिनेश गुप्ता,नीरज गुप्ता वरिष्ठ व्यापारी नेता,राम सुन्दर गुप्ता,रमेश गुप्ता, श्याम बाबू कमल,संजय लोहिया,राधेश्याम लोहिया,पवन लोहिया सहित तमाम व्यापारियो ने उक्त मांग का समर्थन करते प्रशासन से नव रात्र पर श्रंधालूओ की भावनो पर ध्यान देने की बात कही है।

बाक्स
दुर्गा प्रतिमा स्थल से सटी चिक मण्डी को बन्द कराये जाने को लेकर प्रशासन को पत्र
मसकनवां-बाजार चौराहे पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की जाती है इसी से दस कदम पर स्थित चिक मंडी मे खुले आम जानवरो को काटा जाता है जिससे कस्बे मे स्थापित दुर्गा प्रतिमाओ के दर्शन करने आने वाले श्रंधालूओ को मुश्किल के दौर से गुजरना पड़ता है जिसके लेकर व्यापार मंडल मसकनवां-बाजार ने गोण्डा डीएम,पुलिस अधीक्षक,सीओ,एसडीएम,मुख्य मंत्री मुख्य सचिव को पत्र लिखकर चिक मंडी को नव रात्र पर्व मे श्रंधालूओ की भावनाओ का आदर करते हुए बन्द कराये जाने की मांग की है।

 

 

Back to top button