रिंग रोड बनने से 42 किमी में हो जाएगा बस्ती शहर , पहले फेज में 21 किमी रिंग रोड के लिए स्वीकृत हुआ 657 करोड़ रुपये
रिंग रोड बनने से 42 किमी में हो जाएगा बस्ती शहर , पहले फेज में 21 किमी रिंग रोड के लिए स्वीकृत हुआ 657 करोड़ रुपये
उप्र बस्ती जिले में शहर के चारों तरफ रिंग रोड बन जाने से अब तक महज सात किमी की दूरी में बसे मंडल मुख्यालय का विस्तार तकरीबन 42 किमी के दायरे में हो जाएगा। वहीं इसकी भीतरी सीमा में बस्ती विकास प्राधिकरण के तहत आने वाले तकरीबन 219 गांवों के सर्वांगींण विकास का रास्ता साफ हो जाएगा।
20 जनवरी 2015 को बस्ती में आए भूतल एवं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने बस्ती को रिंग रोड की सौगात दिया था। इस रिंग रोड के बन जाने से जनपद के बाहर से आने वालों को शहर की भीड़ से निजात मिल जाएगी और वह बेरोकटोक आवागमन कर सकेंगे।
सांसद हरीश द्विवेदी के ड्रीम प्रोजक्ट के तहत इस परियोजना के धरातल पर उतरने का समय शुरू हो चुका है। जिला विकास समन्वय समिति की पहले हुई बैठक में इस बात का खुलासा खुद सांसद ने ही किया था। इसके अनुसार भारत सरकार ने इस परियोजना के प्रथम फेज के तहत 21 किमी फोरलेन रिंग रोड की स्वीकृति दे दिया है और 657 करोड़ रुपये आवंटित भी हो चुके हैं। इससे बस्ती जैसे मंडल मुख्यालय के चौमुखी विकास होगा।
बस्ती में बनने वाला यह रिंग रोड लखनऊ-गोरखपुर फोरलेन को दो प्रमुख स्थानों पर जोड़ेगा। सांसद द्विवेदी के प्रतिनिधि नीतेश शर्मा के अनुसार गोरखपुर से लखनऊ आने वाले फोरलेन पर बस्ती के हड़िया चौराहे से मेहदावल रोड स्थित कोड़रा चौराहा होकर बस्ती-बांसी रोड स्थित गौरा चौराहे को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माणाधीन भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी पुस्तकालय से होकर रिंग रोड का मानचित्र तैयार किया गया है। वहीं से यह रिंग रोड वाल्टरगंज, गनेशपुर व गोटवा होकर दोबारा बस्ती-लखनऊ फोरलेन से मिलेगा। यहीं से सांसद के पैतृक गांव तेलियाजोत से बकैनियादीप, पिपरा गौतम, सोनूपार, मेडिकल कॉलेज, कड़र खास, ओड़वारा को देखते हुए रिंग रोड का निर्माण प्रस्तावित है। इससे बस्ती शहर का फैलाव 42 किमी की दूरी मेें हो जाएगा। इस रिंग रोड से शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुंचने के लिए सर्विसलेन विकसित किए जाएंगे ताकि बिना किसी अवरोध के दिन-रात आवागमन बहाल रहे।