नोएडा बीजेपी सांसद के सामने सुपरटेक इको विलेज के घर खरीदार पीड़ा सुनाते हुए रो पड़े,सांसद दिए छत दिलाने का आश्वासन

नोएडा। सुपरटेक बिल्डर की तरफ से सैकड़ों घर खरीदारों से लाखों रुपये लेने के बाद भी सालों से घर नहीं देने पर रविवार को इन बायर्स का दर्द आंसू संग बीजेपी सांसद महेश शर्मा के सामने बहने लगा। सोशल मीडिया पर वाएरल दो मिनट से कम समय के वीडियो में एक महिला जिस तरह रोते हुए अपना दर्द सुना रही थी, उनको देखकर पता नहीं क्यों दिल में दर्द, गुस्सा,कोफ्त आदि होने लगा। बीजेपी सांसद को संसद में घर ख़रीदारों का मुद्दा उठाने के लिए धन्यवाद करने के साथ घर न मिलने के कारण किस तरह वह बीमारियों से घिर गई है। उसका जिक्र करने लगी। सांसद से कहा आपको वोट दिए थे आपने हम सब की पीड़ा संसद में उठायी इसके लिए धन्यवाद, फिर आपको ही वोट देंगे हम सबको।घर दिलवा दें। सांसद के सामने रो रही महिला के बारे में पता किया तो पता चला वह कोरोना में अपने पति को खो चुकी हैं। एक छोटी बेटी को लेकर किस तरह जो घर मिला नहीं उसकी ईएमआई भरने के साथ उसको पालने के साथ पढ़ा रही होंगी। इनका नाम है पारोमिता बनर्जी। घर से ही साड़ी बेचकर बेटी को पढ़ाने के साथ घर के लिए संघर्ष कर रही महिला की तरहं सबकी कहानी है। सुप्रीमकोर्ट की तरफ से सुपरटेक ईकोविलेज के अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए नियुक्त आईआरपी की तरफ से एक साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी इस दिशा में कोई काम नहीं किया गया। जिसके कारण घर खरीदारों ने रविवार को अपना दर्द बीजेपी सांसद महेशं शर्मा को सुनाया। घर खरीदारों के दर्द संग आंसू देखकर बीजेपी सांसद रो रही महिला को सांत्वना देने के साथ घर दिलाने का वादा किया। सांसद को घर खरीदारों ने गीता भेंट किया। घर खरीदारों का कहना है कि जानबूझकर आईआरपी बायर्स की बात सुनते ही नही। पिछले डेढ़ साल से अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सुप्रीमकोर्ट से तैनात आईआरपी से घर खरीदारों को कोई राहत नहीं मिली। प्रोजेक्ट आज की तारीख में भी अधूरा पड़ा है। घर खरीदार बैंक की ईएमआई के साथ किराए के घर पर रहने को मजबूर है। सांसद को पीड़ा बताने पहुँचे घर खरीदारों में परमिता बनर्जी, आशीष, नरौली, साईबल सेन गुप्ता,अमरदीप सिंह, प्रदीप यादव, अभिषेक जैन, देवेश कुमार, ज्योत्सना ढाका, पुष्कर राना,अभिलाषा पाठक, तकदीर सिंह गौतम,कोमत सिंह, आशीष बेरीवाल,पुनीत रैना, शशि ज्योति पाण्डेय, पार्वती, राजीव प्रसादख् मनीष सिंघल, रवि कपूर सहित भारी संख्या में खरीदार मौजूद थे।
(रोमिंग जर्नलिस्ट यू ट्यूब से वीडियो साभार)