प्रयागराज से वाराणसी,कानपुर,लखनऊ के बीच भी चलेगी वंदे भारत मेट्रो
प्रयागराज। डीआरएम प्रयागराज मोहित चंद्रा ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन आसपास के शहरों के लिए चलेगी। इसका संचालन प्रयागराज से वाराणसी, कानपुर से लखनऊ एवं इसी तरह मंडल में अन्य कम दूरी वाले शहरों के लिए किया जा सकता है। इसके अलावा वन स्टेशन एवं वन प्रोडक्ट का भी दायरा बढ़ाया जाएगा। प्रयागराज समेत मंडल के कानपुर, अलीगढ़, खुर्जा, फतेहपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, इटावा, टूंडला, विंध्याचल, फिरोजाबाद आदि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को सफर के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले तमाम सामान आसानी से उपलब्ध होंगे। इसके लिए स्टेशनों पर जन सुविधा केंद्र खोले जाएंगे। देश भर में अभी दो हजार स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा दी जाएगी। इसके लिए स्थानीय लोगों को वरीयता दी जाएगी। यह सेंटर 24 घंटे काम करेंगे। रेलवे बोर्ड से इस संबंध में गाइड लाइन आने के बाद उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल में जनसुविधा सेंटर खोले जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।