पुजारी की बाइक चोरी,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया

पुजारी की बाइक चोरी,सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया

उप्र बस्ती जिले में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पौराणिक स्थल श्रृंगीनारी में मंगलवार को लगने वाले क्षेत्रीय मेले मेंएक युवक ने मन्दिर के पुजारी की बाइक चोरी कर ली। सीसीटीवी फुटेज में पास के एक युवक को बाइक ले जाते देख ग्रामीणों ने उसे उसके घर से पकड़ लिया। उसकी पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बाइक बरामद कर लिया है।

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार को मन्दिर के पुजारी लालजी पांडेय भक्तोंसे प्रसाद चढ़वाने सुबह मन्दिर में पहुंचे। परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर दिए। शाम को घर जाने के लिए निकले तो ढूंढने पर बाइक नहीं मिली। इस पर मन्दिर के चारों तरफ लगाये गये सीसीटीवी कैमरों का फुटेज देखा गया । जिसमें शाम 4 बजकर 38 मिनट पर एक युवक पुजारी की बाइक लेकर मन्दिर परिसर से बाहर निकलते नजर आया। फुटेज से फोटो तथा वीडियो निकालकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के आधार पर किसी ने आरोपी युवक की पहचान कर मन्दिर के पुजारी को फोन किया। आसपास के ग्रामीणों की मदद से पुजारी ने बाइक चोरी करने वाले युवक को उसके घर से पकड़वाया। पूछताछ में उसने पूरी घटना को कुबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस तथा ग्रामीणों ने बभनान कस्बे से बाइक बरामद कर लिया। चर्चा है कि आरोपी युवक ने बाइक की मास्टर चाभी देने वाले लोगों का नाम भी पुलिस को बताया है। परशुरामपुर के एसएचओ रामेश्वर यादव ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button