संतकबीरनगर के धनघटा सर्किल शिकायतो के निस्तारण में फिसड्डी आईजी जतायी नाराजगी
संतकबीरनगर के धनघटा सर्किल शिकायतो के निस्तारण में फिसड्डी आईजी जतायी नाराजगी
उप्र बस्ती रेंज कार्यालय पर आईजी आरके भारद्वाज ने संतकबीरनगर जिले की धनघटा सर्किल के थाना प्रभारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक किया। इस दौरान सर्किल के सीओ, थाना धनघटा व महुली के थाना प्रभारी व कर्मचारी मौजूद रहे। आईजी ने सीओ को निर्देश दिया कि इन दोनों थानों का महीने में दो बार अर्दली रूम किया जाए। आईजीआरएस की स्थिति काफी खराब मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए स्थिति में सुधार का निर्देश दिया।
आईजी ने अपराध रजिस्टर, लंबित विवेचना, प्रारंभिक जांच, जेड रजिस्टर आदि की गहनता से जांच की। सीओ व थाना प्रभारियों को विवेचना निस्तारण का प्रतिशत को सुधारने का निर्देश देते हुए आईजी ने आई रेड की फीडिंग के बारे में पूछा। इसका क्षेत्राधिकारी कार्यालय में नियुक्त एक भी कर्मचारी जवाब नहीं दे सका। उन्होंने सभी कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए सीओ को स्वयं समीक्षा करने का निर्देश दिया। जीडी पर सीसीटीएनएस के माध्यम से आपत्ति नहीं किए जाने पर विशेष ध्यान देने को कहा। समीक्षा के दौरान आईजीआरएस की स्थिति काफी खराब मिलने पर गुणात्मक सुधार लाने का निर्देश दिया।