सार्वजनिक स्थान पर बियर पीने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
सार्वजनिक स्थान पर बियर पीने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
उप्र बस्ती जिले के गौर थाना के बभनान पुलिस चौकी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों के सार्वजनिक स्थान पर बियर पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने दोनों को निलंबित कर दिया। वायरल वीडियो में बभनान पुलिस चौकी पर तैनात मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर यादव व आरक्षी श्रीकांत यादव किसी दुकान में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं।दोनों के हाथों में बियर की केन दिखाई दे रहा है। एक के सामने ग्लास में पेय पदार्थ परोसा गया है जबकि दूसरा केन से ही पेय पदार्थ पी रहा है। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमा सन्न रह गया। बाद में मामला जब पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में गया तो उन्होंने दोनों को निलंबित करते हुए मामले की जांच बैठा दी। चर्चा है कि बुधवार की देर शाम एक फरियादी दोनों पुलिस कर्मियों के पास तहरीर लेकर न्याय की गुहार लगाने गया था। कार्रवाई करने के लिए दोनों पुलिसकर्मी ने पहले पीड़ित से दो बोतल बीयर की मांग की। उसने दोनों को बियर उपलब्ध करा दिया तो वे एक दुकान में बैठकर उसे पीने लगे। इस संबंध में क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि फिलहाल सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने का मामला आने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बाकी आरोपों की जांच की जा रही है।