इटावा में भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया के खिलाफ पत्नी ने भरा निर्दलीय परचा

इटावा। भाजपा प्रत्याशी राम शंकर कठेरिया की पत्नी आई चुनावी मैदान में,अपने ही पति के खिलाफ किया चुनावी मैदान में लड़ने का ऐलान
मृदुला कठेरिया ने इटावा लोकसभा चुनाव का किया नामांकन
पिछली बार भी इन्होंने अपना नामांकन भरा था लेकिन वापस ले लिया था।
इस बार बताया निर्दलीय चुनाव लड़ा जाएगा
यहां जनतंत्र, प्रजातंत्र, लोकतंत्र है यहां सभी लोग स्वतंत्र हैं
हम अपने पति के खिलाफ वह मेरे खिलाफ खड़े है, यह तो चुनाव है सभी स्वतंत्रत हैl
[24/04, 18:30] Nbt Itawa Subash Tripathi: इटावा lथाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहेड़ा में खेतों में खड़े गेहूं की फसल में आग लग जाने से किसान की करीब एक एकड़ पकी फसल जल कर राख हो गई वहीं ग्रामीणों ने मशक्कत के साथ आस पास के खेतों में कटे पड़े गठठ्रो को हटाया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
बुधवार की शाम करीब चार बजे के करीब बहेड़ा निवासी बाबूराम तिवारी पुत्र रामस्वरूप के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से करीब पांच बीघा फसल जलकर राख हो गई वहीं सूचना पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर चौबे ,चौकी प्रभारी महेवा मोहन वीर सिंह चौधरी मय फोर्स पहुंचे ।
वहीं सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी आनन फानन में गांव में पहुंची एवम खेतों में लगी आग को काबू में किया वहीं फसल के साथ कई किसानों की खेतों की नरई भी जलकर राख हो गई।

Back to top button