रुधौली क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में पति की मौत

रुधौली क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में पति की मौत

उप्र रूधौली थानाक्षेत्र मूडाड़ीहा जप्ती में शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच हुए मारपीट के दौरान पत्नी ने लाठी से पति के सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने पत्नी के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

पुलिस के मुताबिक गांव में राजाराम (36) तीन वर्ष बाद दीपावली के दो दिन पहले मुम्बई से घर आया था। तभी से पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। शुक्रवार को भी दोनों में विवाद हो रहा था। इसी बीच पत्नी रेशमा ने लाठी लेकर पति राजाराम पर हमला कर दिया। लाठी सिर पर लगी और मौके पर ही राजाराम की मौत हो गई। राजाराम की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। राजाराम के पिता रामबेलास ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र, हनुमानगंज चौकी प्रभारी रामअशोक यादव, विशुनपुरवा चौकी प्रभारी संदीप यादव, एसआई प्रदीप सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। गौरतलब है कि मृतक राजाराम चार भाइयों कमलेश, अशोक, गंगाराम में सबसे छोटा भाई था। मृतक राजाराम के बेटा सोनू 15 वर्ष, शिवम दस वर्ष और बेटी करोड़ी छह वर्ष की है।

Back to top button