प्रेमिका के चक्कर में बना एटीएम चोर खर्च किए तीन करोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेमिका के चक्कर में बना एटीएम चोर खर्च किए तीन करोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

 बस्ती जिले के छावनी थाना व एसओजी की संयुक्त टीम ने शातिर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ के रहने वाले शातिर बजरंग एक स्पेशल चिमटा रखता है। इसकी मदद से वह पुराने मॉडल के एटीएम से चिमटे के सहारे पैसा निकाल लेता था। एटीएम से चुराए रुपयों में से वह मुंबई की अपनी प्रेमिका पर तीन करोड़ रुपये खर्च कर चुका है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी बजरंग बहादुर उर्फ सावन सिंह निवासी करमचन्दपुर थाना जेठवारा जिला प्रतापगढ़ को छावनी थाना क्षेत्र के विक्रमजोत से आगे हनुमानगंज तिराहे के पास से मंगलवार को दबोच लिया। उसके पास से एक असलहा, कारतूस, सफारी कार व 1950 रुपये नगद बरामद हुए हैं। वह बस्ती जनपद में वारदात करने की फिराक में आया था उन्होंने बताया कि छावनी थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय पुलिस चौकी विक्रमजोत प्रभारी ओमप्रकाश मिश्रा के साथ क्षेत्र में मौजूद थे। तभी एसओजी प्रभारी रोहित कुमार उपाध्याय ने फोन करके बताया कि विक्रमजोत ढाबे पर चाय पीने के दौरान मुखबिर ने बताया कि एक संदिग्ध व्यक्ति कार से अमारी से विक्रमजोत की तरफ आ रहा है, जिसके कार के आगे का नम्बर प्लेट टूटा हुआ है। उसके पास कुछ अवैध सामग्री हो सकती है। इसके बाद दोनों टीमों ने हनुमानगंज तिराहे से आगे पुलिया के पास तेजी से आ रही कार रोकने का प्रयास किया तो वह कार मोड़ने लगा। नाकाम रहने पर गाड़ी से उतर भागते वक्त टीम ने पकड़ लिया। भागने की वजह पूछने पर बजरंग ने बताया कि उसके पास अवैध असलहा था। इसलिए गिरफ्तारी के डर भाग रहा था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि कि इससे पहले वह कई बार जेल भेजा जा चुका है और एटीएम से चोरी करने का मास्टर माइंड है। होटल की नौकरी छोड़ बना शातिर चोर पुलिस की पूछताछ में कई सनसनीखेज बातें सामने आईं। पुलिस के अनुसार बीए तक की पढ़ाई करने वाला आरोपी बजरंग प्रतापगढ़ में एक होटल में 12 हजार रुपये महीने की नौकरी करता था। इस बीच उसे किसी ने बताया कि उसके गांव का एक युवक बिहार से एटीएम खाली करने का तरीका सीख कर आया है। बजरंग ने उससे संपर्क किया और उस खास तरीके के चिमटे के बारे में जानकारी हासिल की। बिहार जाकर 40 हजार रुपये में उसने यह चिमटा बनवाया। यह चिमटा केवल पुराने एटीएम में ही काम करता था। इसकी मदद से वह एटीएम के कैशबाक्स से रुपये निकालता था। आरोपी बजरंग बहादुर यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों में जाकर एटीएम से करोड़ों रुपये निकाल चुका है। इसकी पूरी एक गैंग है, जिसका वह सरगना है।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि प्रेमिका के चक्कर में वह एटीएम चोर बन गया। मुम्बई से गिरोह बनाकर एटीएम फ्राड की कई घटनाओं को अंजाम दिया। उसने अपनी गर्लफ्रैंड पर तीन करोड़ रुपये लुटा दिए। वह अक्सर मुम्बई में रहता था। मुंबई में वह अपनी बार गर्ल प्रेमिका के प्रेम में पागल रहता था। एटीएम लूट के रुपये प्रेमिका पर लुटा देता था। पुलिस को बजरंग ने बताया कि कुछ साल पहले मुंबई के एक बार में गया था। जहां बार गर्ल पर एक युवक 500 की नोट लुटा रहा था। बजरंग ने एटीएम से निकाली गई 2000 की गड्डी बार गर्ल पर लुटा दिया। लाखों रुपये उड़ाने के बाद जब बजरंग के रुपये खत्म हो गए, तब उसने एक दर्जन एटीएम कार्ड जेब से निकाल कर रख दिए। जिसको देख वहां मौजूद लोग दंग रह गए थे। बाद में बार गर्ल से बजरंग की दोस्ती बढ़ गई। पुलिस पूछताछ में सामने आई अन्य जानकारियों की तस्दीक करने के साथ ही अन्य प्रांतों से उसका आपराधिक इतिहास जुटा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button