कोरोना को लेकर देश में अलर्ट, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रेंडम जांच

हिमांचल के सीएम कोरोना पॉजिटिव मिले, राहुल गांधी की यात्रा में मिले कई कोरोना पॉजिटिव

नईदिल्ली। कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में फिर आ गयी है। चीन में बढ़ते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी देश में कोरोना के फैलाव को रोकना है, मैंने मेरा दायित्व निभाया। भारत जोड़ो यात्रा में कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, उसी संदर्भ में मैंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत जी को पत्र लिखा। कांग्रेस की टिप्पणी कोरोना के प्रति उनकी लापरवाही को दर्शाती है। अगर आप भीड़भाड़ वाली जगह हैं तो मास्क का इस्तेमाल करें। यह कॉमरेडिटी वाले या अधिक आयु वाले लोगों के लिए और भी महत्वपूर्ण है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच में हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आयी है। राहुल गांधी की यात्रा में शामिल भी रहे हैं हिमांचल प्रदेश के मुख्यमंत्री। केंद्र सरकार ने कोरोना को लेकर अलर्ट मोड अपनाते हुए विदेश से आने वाले यात्रिओ की रैंडम जांच कराने का निर्णय लिया है। हेल्थ मिनिस्ट्री ने मास्क और सैनिटाइजर फिर इस्तेमाल करने के लिए सलाह दी है।
यूपी में कोविड को लेकर अलर्ट।उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सभी सीएमओ को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए। कोविड प्रभावित देश की यात्रा से लौटे लोगों की जाँच कराएं। एयरपोर्ट पर बढ़ाई जाए सतर्कता। पॉजिटिव मरीजों की जिनोम सीक्वेंसिंग जांच कराई जाए। ताकि वायरस के वैरिएंट का पता लग सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button