नगदी-बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
नगदी-बाइक के साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार
उप्र बस्ती जिले में पुलिस, एसओजी व स्वाट की संयुक्त टीम ने रविवार को लूट की घटना खुलासा कर दिया है। परसरामपुर में एक सप्ताह पहले सीएससी संचालक से गन प्वाइंट पर तीन बदमाशों ने 12 हजार रुपये लूट लिए थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 4500 नगदी और दो बगैर नंबर की बाइकें बरामद की गई है। पुलिस कार्यालय में प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस कप्तान गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में ग्राम मिश्रौलियाधीश थाना परसरामपुर निवासी अजय वर्मा, बिन्द कुमार शर्मा व एक बाल अपचारी ने लूट की वारदात को सात अगस्त की रात किया था। इन्हें मुखबिर की सूचना पर श्रृंगीनारी से हर्रैया जाने वाले मार्ग से रविवार की सुबह दस बजे गिरफ्तार किया गया है।
लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, एसएसआई श्याम मोहन त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त, प्रभारी चौकी सिकंदरपुर उमेशचन्द्र वर्मा, एसआई आशुतोष कुमार, मो. मुस्तफा, मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हिन्दे आजाद, अनंत यादव, करमचंद, अभिषेक, आरक्षी किशन, अभिलाश प्रताप, साजिद जमाल, सत्येन्द्र कुमार व जनार्दन प्रसाद शामिल रहे।
लूट की घटना का खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, एसएसआई श्याम मोहन त्रिपाठी, प्रभारी एसओजी गजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी स्वाट टीम उमाशंकर त्रिपाठी, प्रभारी सर्विलांस सेल शशिकान्त, प्रभारी चौकी सिकंदरपुर उमेशचन्द्र वर्मा, एसआई आशुतोष कुमार, मो. मुस्तफा, मुख्य आरक्षी हेमंत सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, हिन्दे आजाद, अनंत यादव, करमचंद, अभिषेक, आरक्षी किशन, अभिलाश प्रताप, साजिद जमाल, सत्येन्द्र कुमार व जनार्दन प्रसाद शामिल रहे।