बस्ती जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर उड़नदस्ता टीम गठित

बस्ती जिले में नगर निकाय चुनाव को लेकर उड़नदस्ता टीम गठित

उप्र बस्ती जिले में नगर निकाय चुनाव 2023 को श‌ांतिपूर्ण और शुचितापूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने नगर निकायवार उड़नदस्ता गठित करते हुए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है।उन्होंने कहा है कि निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों की ओर से मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रलोभन स्वरूप नकद धनराशि एवं सामग्री वितरण की शिकायतें प्राप्त होती हैं। जिससे प्रत्याशियों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। इस प्रकार की घटनाओं पर पैनी नजर रखने के लिए उड़नदस्ता गठित किया गया है।जो जिला मजिस्ट्रेट ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन में बनाए गए चेक पोस्ट पर पैनी नजर रखेगी। किसी प्रकार भारी मात्रा में लाए जाने वाली नकदी, अवैध शराब, शस्त्रत्त् या किसी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु की आवाजाही पर निगरानी रखने के लिए नगर निकाय वार टीम का गठन किया है। इसमें भी प्रत्येक टीम में एक अवर अभियंता के साथ तीन पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

Back to top button