संतकबीरनगर के बीएसए अतुल कुमार तिवारी गिरफ्तार
पुलिस ने बीएसए अतुल तिवारी को सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जमानत मिली

उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी को सोमवार को खलीलाबाद कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नियुक्ति प्रकरण में अवमानना याचिका पर हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश पर बीएसए के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुआ था। कलक्ट्रेट चौकी इंचार्ज राकेश कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम ने दोपहर बाद बीएसए को अपनी कस्टडी में लेकर सीजेएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
मामला जनपद के श्री रामनिवास राज लघु माध्यमिक विद्यालय गड़थौलिया एवं सरदार पटेल अवर माध्यमिक विद्यालय काली जगदीशपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की भर्ती का है। कोतवाल सर्वेश कुमार राय ने बताया कि प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। हाईकोर्ट ने बीएसए संतकबीरनगर को आदेश दिया था कि आदेश की प्रमाणित प्रति के आधार पर दो सप्ताह में कर्मचारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशित कर कार्रवाई पूरी कराएं। आरोप है कि इसके बाद भी बीएसए ने कोई कार्रवाई नहीं की। प्रबंधतंत्र ने बीएसए के विरुद्ध अवमानना याचिका हाईकोर्ट में प्रस्तुत की। नोटिस मिलने पर भी बीएसए व्यक्तिगत रूप से अथवा उनका कोई प्रतिनिधि कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ और न ही कोई शपथ पत्र उनकी तरफ से प्रस्तुत किया गया। सीजेएम कोर्ट ने जारी किया था वारंट P05
बस्ती, निसं। प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण में परिषदीय स्कूलों के 18 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैरहाजिर मिले हैं। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छह और आठ मई को 18 शिक्षक, शिक्षिकाएं विद्यालय पर अनुपस्थित पाई गई। इनका निरीक्षण उनके व खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से किया गया। गैरहाजिर दिन का मानदेय बाधित किया गया है।
बीएसए कार्यालय के अनुसार प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण में परिषदीय स्कूल एकडेगवा दुबौलिया के रामप्रकाश, श्रीपुर हर्रैया की मिथिलेश मिश्रा, शेखपुरा बहादुरपुर के जगदीश, चतरपुरा विक्रमजोत के कन्या विद्यालय कुदरहा की गीता देवी, पिकौरा हर्रैया के महेंद्र प्रताप सिंह, एकडेगवा दुबौलिया के देवेश त्रिपाठी, बभनान के आदित्य नारायण मिश्र, गंधरिया बुजुर्ग रामनगर के शिवचरण गैरहाजिर मिले। माधवपुर सल्टौवा गोपालपुर की सुशीला कनौजिया, भदावल द्वितीय हर्रैया की सविता सिंह व अमित टिकूइया कुदरहा की नीलम , सिरगोटवा कुदरहा कि बिंदु ,खदरा खास बस्ती सदर की सुचित्रा, पाठक रतनपुर परशुरामपुर की ममता, रतनपुर राय हर्रैया के अनिल सिंह, गणेशपुर बस्ती सदर की बबीता यादव अनुपस्थित पाई गई।
बस्ती, निसं। प्रेरणा पोर्टल से निरीक्षण में परिषदीय स्कूलों के 18 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक गैरहाजिर मिले हैं। बीएसए डॉ. इन्द्रजीत प्रजापति ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार छह और आठ मई को 18 शिक्षक, शिक्षिकाएं विद्यालय पर अनुपस्थित पाई गई। इनका निरीक्षण उनके व खंड शिक्षा अधिकारियों के स्तर से किया गया। गैरहाजिर दिन का मानदेय बाधित किया गया है।
बीएसए कार्यालय के अनुसार प्रेरणा पोर्टल के निरीक्षण में परिषदीय स्कूल एकडेगवा दुबौलिया के रामप्रकाश, श्रीपुर हर्रैया की मिथिलेश मिश्रा, शेखपुरा बहादुरपुर के जगदीश, चतरपुरा विक्रमजोत के कन्या विद्यालय कुदरहा की गीता देवी, पिकौरा हर्रैया के महेंद्र प्रताप सिंह, एकडेगवा दुबौलिया के देवेश त्रिपाठी, बभनान के आदित्य नारायण मिश्र, गंधरिया बुजुर्ग रामनगर के शिवचरण गैरहाजिर मिले। माधवपुर सल्टौवा गोपालपुर की सुशीला कनौजिया, भदावल द्वितीय हर्रैया की सविता सिंह व अमित टिकूइया कुदरहा की नीलम , सिरगोटवा कुदरहा कि बिंदु ,खदरा खास बस्ती सदर की सुचित्रा, पाठक रतनपुर परशुरामपुर की ममता, रतनपुर राय हर्रैया के अनिल सिंह, गणेशपुर बस्ती सदर की बबीता यादव अनुपस्थित पाई गई।