बस्ती जिले में 20 स्कूलो के 700 बच्चे रामलीला में राम, रावण समेत अन्य सभी निभाएंगे किरदार

बस्ती जिले में 20 स्कूलो के 700 बच्चे रामलीला में राम, रावण समेत अन्य सभी निभाएंगे किरदार

उप्र बस्ती जिले में सनातन धर्म संस्था की ओर से 26 अक्टूबर से 04 नवंबर2023 तक 20 स्कूलों के 700 बच्चे रामलीला में करेगें किरदार को अभिनय । स्कूली बच्चे ही राम, रावण समेत अन्य सभी किरदार निभाएंगे। इसका मंचन बस्ती क्लब में होगा। आयोजन समिति के कर्नल केसी मिश्र, कैलाशनाथ दूबे और रामकमल सिंह ने गुरुवार को प्रेस क्लब में इसकी जानकारी दी।

कैलाशनाथ दूबे ने बताया कि रामलीला में 20 स्कूलों को अभिनय के लिए एक-एक दिन का वक्त दिया गया है। तय स्क्रिप्ट को निभाने के लिए स्कूलों के अपने-अपने राम और सीता समेत अन्य किरदार होंगे। तुलसीदास कृत रामचरित्र मानस पर आधारित रामलीला हर रोज अभिनय के साथ आगे बढ़ेगी। कर्नल केसी मिश्र ने बताया कि दस दिनों की स्कूली बच्चों और आयोजकों के लिए भोजन की भी व्यवस्था होगी। बच्चों को रात में उनके घर तक पहुंचाने के लिए वाहन भी रहेगा। इस दौरान सुशील मिश्र, अनुराग शुक्ल और पंकज त्रिपाठी आयोजन के कार्यों में समन्वय स्थापित करेंगे। इन स्कूलो के बच्चे करेगें प्रतिभाग सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, सरस्वती विद्या मंदिर शिवा कालोनी, सावित्री विद्या मंदिर, उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, राजन इंटरनेशनल स्कूल, जागरण पब्लिक स्कूल, सीडीए एकेडमी, जीबीएम कांन्वेट स्कूल, इंडियन पब्लिक स्कूल, एसडीएस पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ स्कूल, सेंट वेसिल स्कूल, ब्लूमिंग बड्स, एमजी स्कूल रुधौली, दिल्ली पब्लिक स्कूल ऑफ एक्सिलेंस, जीजीआईसी, पं. चतुर्भज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज और एसपी चिल्ड्रेन स्कूल।

अयोध्या के कलाकार बच्चों को देंगे प्रशिक्षण बच्चों अयोध्या के कुशल कलाकारों की ओर से दो माह प्रशिक्षण दिया जाएगा। अयोध्या के रामलीला मंचन करने वाले कलाकार सभी स्कूलों के बच्चों को अपनी देखरेख में प्रशिक्षित करेंगे।

Back to top button