हरदोई में शिक्षिका से अवैध सबन्धों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर छात्रों ने प्रबंधक से 8 लाख वसूले
यूपी के हरदोई जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले अतरौली क्षेत्र में एक स्कूल के प्रबंधक और शिक्षिका के अवैध संबंधों का वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हाई स्कूल के छात्रों द्वारा आठ लाख रूपये वसूलने का केस प्रबंधक द्वारा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
जानकारी के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के कनौरा आंट के रहने वाले नरेंद्र प्रताप सिंह का एक स्कूल दयाशंकर पब्लिक स्कूल जगसरा अतरौली में है। इसमें पढ़ने वाले चार छात्रों पर प्रबंधक ने मुकदमा दर्ज कराया है।
प्रबंधक द्वारा दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उनके ही स्कूल की एक शिक्षिका और उनके बीच अवैध संबंधों का वीडियो वायरल कर देने की धमकी देकर 29 मार्च को दो छात्रों के द्वारा उनसे पेट्रोल पंप पर आकर 8 लाख रुपये लिए गए। इसके बाद 31 मार्च को अन्य दो छात्रों द्वारा फोन धमकी देते हुए रुपयों की मांग की गई। इसके बाद प्रबंधक ने पुलिस को तहरीर देते हुए चारों छात्रों पर एफआईआर दर्ज कराई।
अपर पुलिस अधीक्षक नृपेंद्र ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।