चुनावी जनसभा मे विपस पर गरजे योगी 2017 के बाद बस्ती में विकास की गंगा

चुनावी जनसभा मे विपस पर गरजे योगी 2017 के बाद बस्ती में विकास की गंगा

उप्र बस्ती जिले में दूसरे फेज के निकाय चुनाव प्रचार की शुरूआत बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीआईसी मैदान मे किया। कहा कि बस्ती महर्षि वशिष्ठ की नगरी है। आजादी की लड़ाई में यहां के क्रांतिकारियों का अविस्मरणीय योगदान था, तो इस पुण्य भूमि साहित्यकारों की भी एक लंबी श्रृंखला निकली है। लेकिन पूर्ववती सरकारों ने बस्ती को दुर्दशा में ढकेल दिया था। यहां के लिए बस्ती को बस्ती कहू तो काको कहू उजाड़.. वाला मुहावरा बहुत प्रसिद्ध था। लेकिन 2017 में यूपी में भाजपा की सरकार आई तो बदलाव शुरू हुआ। हमारी डबल इंजन की सरकार ने यहां अमूलचूल परिवर्तन करके दिखाया। जो कभी सोच भी नहीं सकते थे वह हकीकत में तब्दील हुआ। मुंडेरवा में चीनी ‌मिल चालू कराने के लिए सपा-बसपा ने गोलियां चलवाई थी। हमारी सरकार ने नई चीनी मिल बनाकर दिया। महर्षि वशिष्ठ के नाम से मे‌डिकल कालेज की परिकल्पना डबल इंजन की सरकार ने साकार किया। इसके अलावा शहरी आवास, कान्हां गोशाला, आयुष्मान भारत, उज्ज्वला योजना, कन्या सुमंगला, रोजगारपरक योजनाओं की दुहाई देते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में हर वर्ग के विकास की व्यवस्था। अन्य सरकारों की तरह हमने बांटने का काम नहीं किया। डबल इंजन की सरकार में हाईवे, रेलवे, मेडिकल कालेज, एम्स, इंडस्ट्री आदि विकास कार्यों के निर्माण पर जोर है। कोरोना काल से ही 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त राशन की व्यवस्था है। यूपी में छह वर्षों के दौरान हमने लंबी दूरी तय की है। वर्ष 2017 के पहले शहरी क्षेत्रों कूड़े का ढेर हुआ करता था। हमारी सरकार में शहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाया गया। सड़क नाली की व्यवस्था के साथ सुरक्षित एवं स्मार्ट सिटी बनाया जा रह‌ा है। युवाओं को अब तमंचा नहीं सरकार की ओर से टैबलेट दिया जा रहा है। ताकि टैलेंट टेक्नोलांजी से जुड़े। यह सब करिश्मा डबल इंजन सरकार की है। इसलिए निकायों में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाइए। निकायों में भी बुनियादी सुविधाएं भाजपा ही दिला सकती है। पैसे का उचित नियोजन एवं सदुपयोग भाजपा सरकार ही करना जानती है। उन्होंने अंत में मतदाताओं के समक्ष प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगते हुए ट्रिपल इंजन की सरकार के लिए मतदाताओं से हाथ उठवाकर सहमति ली।

इस दौरान सांसद हरीश द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, प्रभारी मंत्री राकेश सचान, क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, हर्रैया विधायक अजय सिंह, पूर्व सांसद अष्टभुजा शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता दादा विजयसेन सिंह, जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश शुक्ल, पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल, पूर्व विधायक रवि सोनकर,, ‌अनूप खरे, सीमा खरे, संगीता जायसवाल, प्रबल मलानी, नीलम सिंह, इं. वीरेंद्र मिश्र, उर्मिला देवी, सुनील गौतम, नंदलाल गुप्ता, राजेंद्रनाथ तिवारी, सरोज मिश्रा, आलोक पांडेय, अभिनव पांडेय, अमृत वर्मा, प्रभाकर मणि त्रिपाठी, महेंद्र सोनकर मौजूद रहे

Back to top button