एक ही डॉक्टर दो से अधिक नर्सिंग होम संचालित घोषित होंगे माफिया
एक ही डॉक्टर दो से अधिक नर्सिंग होम संचालित घोषित होंगे माफिया
उप्र बस्ती जिले की डीएम प्रियंका निरंजन ने कहा कि प्रत्येक प्राइवेट अस्पताल की जांच बिंदुवार करके व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। ऐसा ना हो कि अस्पताल सील करने के बाद भी संचालित किया जाए, इस पर कड़ी निगरानी रखें। अगर एक ही डॉक्टर अगर दो से अधिक नर्सिंग होम संचालित करते पाए जाएं तो इन्हें चिकित्सा माफिया घोषित कराएं। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारीगण अपने क्षेत्र के प्राइवेट र्निसंग होम पर सतर्क निगाह रखें, समय-समय पर जांच भी करें। सुनिश्चित करें कि आशा प्राइवेट में डिलीवरी केस ना ले जाएं, ऐसी आशाओं को चिह्नित करके उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। डीएम प्रियंका निरंजन ने निष्क्रिय रहीं शेष 18 आशाओं की सेवा समाप्ति प्रक्रिया 15 दिन में पूरी करने का निर्देश दिया है। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने रिक्त स्थान 61 पर आशाओं की नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। बैठक का संचालन जिला परियोजना प्रबंधक राकेश पाण्डेय ने किया। बैठक में सीडीओ डॉ. राजेश प्रजापति, सीएमओ डॉ. आरपी मिश्रा, एसआइसी डॉ. सुरेश चंद, एसीएमओ डॉ. फखरेयार हुसैन, डॉ. एके मिश्रा, डीपीओ सावित्री देवी, मलेरिया अधिकारी आइए अंसारी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीडीओ व सीडीपीओ उपस्थित रहे।